आगरा, मार्च 12 -- होली के त्यौहार पर सरकारी अस्पतालों में इलाज के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। आन काल डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख रूप से पांच तरह के डाक्टरों की तैनाती की जाएगी। मेडिकल कालेज में इमरजेंसी का सारा दारोमदार सीनियर रेजीडेंट्स पर रहेगा। एसएन मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में गुरुवार को ओपीडी सेवाएं दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। शुक्रवार को ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। 14 मार्च को एसएनएमसी की इमरजेंसी में प्लास्टिक सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जन की आन काल ड्यूटी लगाई गई है। यहां जूनियर डाक्टर काम संभालेंगे। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि छोटी होली से लेकर 16 मार्च तक का रोस्टर तैयार किया गया है। तब तक सभी डाक्टर आन काल रहेंगे। इसके बाद चिकित्सा सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। इसी त...