प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयागराज। होली के अवसर आम नागरिकों को नकली शराब से बचाने के लिए आबकारी विभाग ने टीमों का गठन कर दिया है। 10 टीमें शहर के लिए और चार टीमें जिले के सीमावर्ती इलाकों में रहेंगी। जिससे बाहर से भी अवैध शराब न आ पाए। जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि टीमें लगातार काम करेंगी। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में सभी लोगों को भी अफसरों के नंबर दिए गए हैं, जिससे संदेह होने पर जांच कराई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...