अलीगढ़, मार्च 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। होली पर एक तरफ खुशियों के रंग बिखरे तो दूसरी तरफ हादसों ने कई परिवारों में कोहराम मचा दिया। जिलेभर में अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। कहीं अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी तो कहीं एंबुलेंस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। शहर में दो बड़े हादसे हुए, जहां बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की जान चली गई। वहीं, ईको कार ने कई वाहनों को रौंदा, जिसमें एक मीडियाकर्मी की मौत हो गई। इनके अलावा 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल व जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। हादसा- 1 बाइकों की भिड़त में दो की मौत, तीन घायल -महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के धनीपुर के पास हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्ता...