मेरठ, मार्च 17 -- मेरठ। रोडवेज के 11 दिवसीय होली अभियान में अनुपस्थित रहे करीब 20 फीसदी स्टाफ पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। रोडवेज आरएम ने रीजन के सभी डिपो प्रभारियों से ऐसे स्टाफ की रिपोर्ट मांग ली है, जो छुट्टी प्रतिबंधित होने के बावजूद बिना बताए अनुपस्थित रहे हैं। अभियान के बाद इन सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। होली पर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने और बाद में लाने के लिए रोडवेज ने 8 मार्च से 18 मार्च तक 11 दिवसीय होली अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान संचालन से जुड़े रोडवेज चालकों और परिचालकों के अलावा वर्कशॉप कर्मचारियों की छुट्टी प्रतिबंधित की हुई है। अभियान को सफल बनाने के लिए इस दौरान बस संचालित करने वाले बस स्टाफ और वर्कशॉप स्टाफ को प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की गई है। छुट्टी प्रतिबंधित होने के बाद भी करीब 2...