चंदौली, मार्च 5 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। रमजान , होली और आगामी नवरात्र के त्यौहार को देखते हुए मंगलवार को कोतवाली में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संभ्रांत लोगों और अधिकारियों के बीच वार्तालाप हुई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली के त्यौहार पर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित करके तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने कहा कि होली पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी । सभी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ ही बार्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाएं, कहीं क...