बेगुसराय, मार्च 6 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन ने होली पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बरौनी जंक्शन होकर एक दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक नारंगी-गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल का परिचालन नारंगी से आगामी 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को व गोरखपुर से 07 से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली स्पेशल कटिहार से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को व अमृतसर से 08 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल कामाख्या से 07 से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को व आनंद विहार से 09 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। गोमतीनगर-भागलपुर वन-वे स्पेशल 07 मार्च को गोमतीनगर से खुलेगी। गोरखपुर-आसनसोल वन-वे स्पेशल गाड़ी 07 मा...