खगडि़या, मार्च 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। जहां रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की सुविधा पर ध्यान रखी जा रही है। वहीं नशाखुरानी गिरोह व शराब तस्करों की धड़पकड़ के लिए विशेष नजर रखी जा रही है। आरपीएफ व जीआरपी ट्रेनों में संदिग्ध सामानों की जांच कर रही है। वहीं प्लेटफार्म पर भी लगातार गश्ती की जा रही है। ताकि संदिग्धों को दबोचा जा सके। होली को लेकर ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर चल रही भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के लिए रेल पुलिस मुश्तैद नजर आ रही है। खगड़िया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी सहित रेलवे की स्पेशल फोर्स लगातार गश्ती कर रही है। साथ ही ट्रेनों में भी जांच अभियान चला रही है। संदिग्ध व्यक्तियों व समानों की जांच कर होली पर होने वाली शराब की तस्क...