भभुआ, फरवरी 22 -- बाजार की दुकानों पर शो में टंग गए कुर्ता, पाजामा, धोती, साड़ी, शूट, व्यवसाइयों ने कोलकाता, दिल्ली, गुजरात से मंगाए हैं कपड़े कपड़ों की खरीदारी करनेवालों में महिलाओं की ज्यादा दिख रही है भीड़ जिले में रंगों के पर्व को चटख बनाने की हर तरफ की जा रही है तैयारी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। होली पर्व को लेकर कपड़ा व रेडीमेड की दुकानें सजने लगी हैं। कुछ लोग अभी से अपनी पसंद से कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार की दुकानों पर कुर्ता, पाजामा, धोती, साड़ी, शूट टंग गए हैं। व्यवसाइयों को उम्मीद है कि इस बार बेहतर कारोबार होगा। क्योंकि फसल की उपज अच्छी हुई है। जिले में रंगों के पर्व को चटख बनाने की तैयारी हर तरफ शुरू हो गई है। होली को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजार गुलजार होने लगे हैं। ग्राहक जरूरत की सामग्री खरीदने ...