जहानाबाद, मार्च 4 -- मेहंदिया, एक संवाददाता कुछ ही दिन के बाद होली का पर्व आने वाला है, जिसको लेकर शराब तस्करों और निर्माताओं द्वारा शराब निर्माण के कार्यों में तेजी ला दी गई है। कलेर थाना क्षेत्र के अगानूर चौकी, मेहंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा नट बिगहा, वलिदाद नट बिगहा, इस्माइलपुर कोयल, परासी थाना क्षेत्र के कामता मठिया, परशुरामपुर सोन घाट सहित अन्य जगहों में शराब निर्माण के कार्य में तेजी आई है। इन जगहों में पूरे दिन चोरी चुपके शराब का निर्माण किया जा रहा है। वहीं शराब विक्रेता भी शराब का स्टॉक करने में लगे हुए हैं। हालांकि पुलिस भी इस बात से वाकिफ है और अपने स्तर से इस कार्य में रोक लगाने पर जुटी है। एलटीएफ के साथ लगातार कारवाई कर रही है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में हो रहे शराब निर्माण को लेकर शांति प्रिय एवं बुद्धिजीवी लोग काफ...