कोडरमा, मार्च 14 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि होली पर्व में विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस सभी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसी को लेकर गुरूवार को जिला बल के जवानों ने एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाली गयी। जबकि आमजनों से अपील की गई कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें। फ्लैग मार्च एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह और प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में अलग अलग थानों में निकाली गई। तिलैया थाना क्षेत्र में झुमरी तिलैया शहर, स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक आदि क्षेत्र में एसडीपीओं के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई, जिसमें एलआरडीसी ओम प्रकाश मंडल, थाना प्रभारी विनय कुमार समेत कई पुलिस पदाध...