जहानाबाद, मार्च 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में शांति और उल्लास के माहौल में होली संपन्न कराने के लिए सोमवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक की गई। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई इस बैठक में होली पर सौहार्द का माहौल कायम रखने और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की नसीहत दी गई। इस बैठक में शहर के कई लोग शामिल थे। लोगों ने भी होलिका दहन से लेकर झूमटा तक होली मनाये जाने के तरीके से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने साफ कहा है कि होली के दौरान गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में कोई भी लोग पुलिस को सूचना दें, वैसे तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पर्व - त्यौहार में अशांति फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। फोटो- 10 मार्च जेहाना- 20 कैप्शन- शह...