खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि नियोजित शिक्षक जो परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने हैं उनका दो माह से वेतन भुगतान लंबित है। मामला प्राण नंबर के कारण अटका हुआ है। जिससे विशिष्ट शिक्षक काफी परेशान हैं। प्राण नंबर के लिए एक महीने से ऑनलाइन किए हुए शिक्षकों का प्राण नंबर अभी तक बन कर नही आया है, जिसके कारण होली से पूर्व वेतन भुगतान पर संशय बना हुआ है। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्राण नंबर विशिष्ट शिक्षकों का जल्द बन जाए इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से बात की गई। जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि कार्यालय स्तर से सभी शिक्षकों का डाटा एप्रूवल दे दिया गया है, लेकिन मामला ट्रेजरी में लटका हुआ है। ट्रेजरी से एप्रूवल होने में ज्यादा विलंब हो रहा है। जबकि जितना विशिष्ट शिक्षकों का प...