बस्ती, मार्च 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। होली त्योहार के दृष्टिगत परिवहन निगम ने बाहर से आने वाले परदेशियों के लिए 516 बसें आरक्षित किया है। गोरखपुर परिक्षेत्र में चलने वाली बसों में सर्वाधिक बसें बस्ती से आरक्षित की गई हैं। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। बस्ती डिपो से 101 बसें चलेंगी, जिसमें गोरखपुर-दिल्ली, बस्ती-बढ़नी-दिल्ली, बस्ती-कानपुर, बस्ती-लखनऊ सेवा रहेगी। इसके अलावा गोरखपुर से 85, राप्तीनगर से 80, देवरिया से 79, सिद्धार्थनगर से 51, महराजगंज से 49, सोनौली से 42, पड़रौना से 29 बसें लगी हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि वर्तमान में बसों की संख्या 210 है, अतिरिक्त संचालित बसों की संख्या 221 है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा है कि यात्रियों को दिल्ली आदि स्थानों से आने के लिए कोई परेशानी हो इसके लिए अतिरिक्त परिवहन की सुविधा दी जा रही है। ...