गया, मार्च 1 -- होली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन होली पब्लिक स्कूल बजौरा तथा डेल्हा में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। वि‌द्यालय की निदेशक नीलम सिंह ने दीप जलाकर कार्यकम का उद्घाटन किया। बच्चों ने कब्बडी खो-खो, बॉली बॉल, 400 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर, सॅक रेस, स्पून कचा रेस, बनाना रेस व अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़‌-चढ़ कर हिस्सा लिया। खो-खो में बजौरा शाखा से टीम-ए की पायल, दीपा, स्वीटी ग्रुप को विजेता घोषित किया गया। वहीं गर्ल्स कब्बडी प्रतियोगिता में पुन: बजौरा से टीम ए (दीपा, पायल ग्रुप) ने विजय हासिल की। अन्य सभी प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने कई पदक हासिल किये। मौके पर प्राचार्य परमानन्द पाठक के साथ-साथ अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...