बेगुसराय, फरवरी 18 -- बरौनी। होली पर्व नजदीक आ गया है। इस कारण परदेसियों के घर लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन सजग दिख रहा है। यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसमें मुख्य रूप से असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने पर बल दिया जा रहा है। साथ ही, लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों और बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी अधिकारियों व जवानों की ओर से लिफ्टर, स्नैचर, रेल चोर, पॉकेटमार व नशाखुरानी गिरोह को लेकर रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...