लखनऊ, मार्च 6 -- -इमाम ईदगाह ने होली पर्व व जुमा एक दिन होने के लिए जारी की एडवाइजरी लखनऊ, संवाददाता। रमजान का दूसरा जुमा और होली एक ही दिन पड़ रही है। इसे देखते हुए इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन तथा ईदगाह के पेश इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रोजेदारों, नमाजियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि रमजानुल मुबारक का पवित्र महीना चल रहा है। हर मुसलमान पूरी कोशिश करता है कि वह इस पवित्र माह में अधिक से अधिक इबादत करे। अच्छी तरह नमाज पढे और रोजे रखे। हर रोजेदार अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि उसके स्वयं, अमल और इबादत से किसी को भी तकलीफ या नुकसान न पहुंचे। इस साल रमजान के दूसरे जुमे यानी 14 मार्च को हमारे दूसरे भाइयों का त्योहार होली है। जुमे की नमाज मुसलमानों की अहम तरीन जमाअत है। होली में लगभग दोपहर 01 बजे तक रंग...