जहानाबाद, मार्च 9 -- ग्रामीण इलाकों से लोग कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं बाजार बच्चियों में जींस, टॉप एवं सूट की मांग देखी जा रही अधिक मखदुमपुर,निज संवाददाता। होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोग इसकी तैयारी में जुटने लगे है। रंगों का त्योहार होली के अवसर पर अधिकांश लोग नए कपड़े खरीदते हैं। ऐसी परंपरा मानी जाती है कि पुराने कपड़ों पर होली का रंग नहीं खेला जाता है। इसलिए रंग खेलने के लिए लोग नए कपड़े खरीदते हैं। गरीब से गरीब लोग भी कम से कम लूंगी गंजी अवश्य खरीदते हैं। त्योहार को देखते हुए लोग कपड़े खरीदने लगे हैं। इसलिए इन दिनों बाजारों में कपड़ा दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। खासकर ग्रामीण इलाके से लोग कपड़ा खरीदने पहुंच रहे हैं। बाजार में तरह-तरह के ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध हैं। सबसे अधिक मांग कुर्ता पजामे की है। किशोर और युवा लोग कुर्ता पज...