बुलंदशहर, जनवरी 10 -- जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर मिलने की उम्मीद लगाए बैठे परिवारों के लिए अच्छी खबर है। परियोजना विभाग ने योजना के तहत चिन्हित 217 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है। आगामी 31 मार्च तक इन सभी आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर इन्हें लाभार्थियों को सौंप दिया जाएगा। विभाग द्वारा इन आवासों के निर्माण पर करीब पांच करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करेगा। पहली किस्त के रूप में लाभार्थियों को 40 हजार रुपये उनके खातों में भेज दिए हैं। पीडी ने संबंधित ब्लॉक के बीडीओ को निर्माण कार्य तेजी से कराने के आदेश दिए हैं। शासन द्वारा गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया है। एक लाभार्थी को निर्माण कार्य कराने के लिए शासन से 1.40 लाख रुपये दिए जाते हैं। निर्माण कार्य की शर्तों के अन...