कोडरमा, नवम्बर 26 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया के बिशुनपुर रोड स्थित होली चाइल्ड स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या प्रियंका ओझा सहित सभी शिक्षकों द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ हुई। शिक्षक गोपाल पांडे, शौर्य चौधरी तथा शिक्षिकाएँ सीमा सिंह और मुस्कान सिन्हा ने संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिक्षक अभिषेक पांडे, सलमान हुसैन, प्रदीप सिंह, शिक्षिका साध्वी पांडे, काजल सिन्हा, पायल सिंह, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, मानसी मिश्रा समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...