रुद्रपुर, मई 16 -- रुद्रपुर। होली चाइल्ड स्कूल में नवगठित छात्रसंघ को लेकर अलंकरण समारोह हुआ।। मेयर विकास शर्मा, स्कूल संरक्षक योगराज बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, प्रबंध निदेशिका पूजा बत्रा, विनय बत्रा एवं प्रधानाचार्य मिंटू दुबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नवगठित छात्रसंघ की घोषणा की गई। जिसमें शिबेन्दु दुबे को हेड बॉय, अनन्या सक्सेना को हेड गर्ल, विशाल राणा को डिप्टी हेड बॉय एवं रिद्धि अरोरा को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया। सांस्कृतिक प्रमुख के रूप में आदित्य यादव व राधिका कक्कर, स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में आरूल सिंह व आराध्या मिड्ढा तथा डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में लक्ष कुमार यादव व सिद्धि अरोरा को दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा हाउस कैप्टन, सूचना प्रौद्योगिकी क्लब एवं अनुशासन प्रमुख भी नियुक्त किए गए। प्रध...