रामपुर, नवम्बर 16 -- होली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव सृष्टि चक्र का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव सृष्टि चक्र बड़े ही उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बाल कलाकारों ने जंक फूड व गुड फूड पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। बाद में जादुई चिराग' कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने अपने अभिनय व अनुपम नृत्य प्रस्तुति द्वारा जनसमूह को मन्त्र-मुग्ध कर दिया और समस्त वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। इस कार्यक्रम में रूस का सांस्कृतिक नृत्य, चीन का ड्रेगन नृत्य, दक्षिण कोरिया फैन नृत्य तथा पंजाब की खुशबू बिखेरता हुआ गिद्दा नृत्य शामिल था। इसके बाद योग व ...