रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। होली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव 'सृष्टि चक्र' उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा का स्वागत संस्था संरक्षक योगराज बत्रा, चेयरमैन आरके बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, एमडी पूजा बत्रा एवं प्रधानाचार्य मिंटू दुबे ने किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। नन्हें बच्चों द्वारा जंक फूड व गुड फूड पर प्रस्तुति, 'जादुई चिराग' थीम, रूस, चीन, कोरिया के सांस्कृतिक नृत्य व पंजाब का गिद्दा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। योग व मलखंभ की शानदार प्रस्तुति ने भी खूब सराहना बटोरी। 'सृष्टि चक्र' थीम के अंतर्गत पंचतत्वों जल, अग्नि, पृथ्वी, वायु, आकाश तथा गुरुकुल परम्परा पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभागार में त...