चंदौली, मार्च 19 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सैदूपुर स्थित पंचायत भवन सभागार में बुढ़वा मंगल पर लोक संगीत एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने देर शाम तक समां बांधे रखा। उस्ताद हरबंश सिंह के स्मृति में आयोजित लोकगीत एवं कवि सम्मेलन का शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने मां सरस्वती तथा स्वर्गीय हरवंश सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि होली के त्योहार के बाद बुढ़वा मंगल मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से सामाजिक समसता का पादुर्भाव होता है। इससे हमारी संस्कृति एवं वर्षों पुरानी परंपरा जीवंत होती है। हमें अपनी परंपरा को बांधे रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को किया जाना जरूरी है। लोकगीत में राजकुमार विश्वकर्मा ने चैती गीत चइत में चमकय सीवनवा हो रामा..से किया। वहीं त्रिवेणी द्व...