हल्द्वानी, मार्च 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में मंगलवार को महिला होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दस टीमों ने प्रतिभाग कर पारंपरिक कुमाउनी होली गीतों से समा बांधने के साथ स्वांग भी रचा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर और अध्यक्ष खड़क सिंह बगडवाल ने किया। मंच सचिव देवेंद्र तोलिया ने बताया कि यह आयोजन कुमाउनी होली गायन के साथ स्वांग की परंपरा को सहेजने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने के उद्देश्य से किया जाता है। इसके प्रतियोगिता में महिलाओं ने मेरे घर में होली को त्यार बलम मोहे साफे मंगदे, सारे विभाग रहे गए ठेके के..., हमार नातिनी रहेगी बेरोजगार जैसे पारंपरिक होली गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली गायन में गौरा महोत्सव समिति ने पहला, रिया फुलेरा सांस्कृति...