प्रयागराज, मार्च 17 -- होली खेल रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद किशोर जमीन पर गिर गया। किशोर ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने डंडे व बेल्ट से पीट दिया। पूरामुफ्ती पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी गांव निवासी राजेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि deg¹त्योहार के दिन घर के पास होली खेल रहा था। आरोप है कि तेज रफ्तार बाइक सवार रोहित ने टक्कर मार दी। इससे पीड़ित जमीन पर गिर गया जब इसका विरोध किया तो बेल्ट व डंडे से रोहित व उसके साथ निर्भय मारपीट करने लगे। शोर गुल सुनकर जब मोहल्ले के लोग पहुंचे तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...