मेरठ, मार्च 10 -- मेरठ। बाबा औघड़नाथ मंदिर में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। राधा कृष्ण मंदिर से श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली। यात्रा में रजतजडित ठाकुर जी की पालकी आकर्षण का केंद्र रही। राधा-कृष्ण मंदिर समिति अध्यक्ष सतीष सिंघल ने मंदिर में पूजन कराया। पूजन के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। बैड-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में ठाकुर जी की पालकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। गणेश जी का डोला, शंकर जी का डोला, शिव बारात, नौ देवी, राम दरबार, राधा-कृष्ण की रासलीला जैसी झांकियों भी यात्रा में शामिल रहीं। यात्रा मंदिर से शुरू होकर अन्नपूर्णा मंदिर, बालाजी मंदिर, टंकी मौहल्ला, काली माता का मंदिर, सदर चौक बाजार, सदर सर्राफा बाजार, सदर दाल मंड...