रामगढ़, दिसम्बर 7 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। होली क्रॉस स्कूल, वेस्ट बोकारो शनिवार को 19वीं प्राइज नाइट का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी शामिल हुए। इसके साथ अतिथि-विशेष में नरेंद्र कुमार गुप्ता (चेयरमैन, होली क्रॉस स्कूल), सिस्टर शीजा कोलचेरील (जनरल काउंसलर, सिस्टर्स ऑफ मर्सी, होली क्रॉस, इनगेनबो स्विट्ज़रलैंड) कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के फादर्स एवं सिस्टर्स, टाटा स्टील के उच्चाधिकारी, सामाजिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और राष्ट्र्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मोहन महतो एवं उनकी परिषद की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल बैंड ने मुख्य अतिथि के भव्य स्वागत के साथ किया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट...