बोकारो, जून 21 -- बोकारो। शनिवार को बालीडीह रेलवे कॉलोनी स्थित होली क्रॉस स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ। विद्यालय में सभी वर्ग के बच्चे व शिक्षको ने योग प्रक्रिया में हिस्सा लिया l सुबह 8 बजे से ही स्कूल के मैदान में बच्चे इकट्ठा हो गए। जिसके बाद विधिवत योग की क्रिया शुरुआत की गई। इस अवसर पर योग के प्रति जागरूकता के लिए बच्चों के बीच हिंदी व अंग्रेजी के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राचार्या डॉ सिस्टर कीर्ति किरण ने बच्चों को प्रतिदिन योग करने की बात कही। इस दौरान योग करने वाले बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...