रामगढ़, जून 27 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। होली क्रास स्कूल, घाटोटांड़ में महान निबंधकार पंडित बालकृष्ण भट्ट की जंयती समारोह की शुरुआत श्रंद्धाजलि सभा से हुई। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सेलिना संगीता बेक, प्रधानाध्यापिका सिस्टर टेसी, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने बालकृष्ण भट्ट जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम अ की रिया कुमारी ने करते हुए कहा कि भट्ट जी भावनात्मक और दार्शनिक दृष्टिकोण से भरपूर कविताएं भी लिखा करते थे। नवम अ की छात्रा ने बालकृष्ण भट्ट जी की जीवनी बताते हुए शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य सेवा के बारे में बताया। नवम अ की छात्रा अनैन्सी सान्वी ने भट्ट जी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके अ...