रामगढ़, दिसम्बर 22 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। होली क्रॉस स्कूल, वेस्ट बोकारो में वार्षिक खेलकूद महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल महतो, विधायक, मांडू विधानसभा क्षेत्र उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मुखिया गिरिधारी महतो एवं मदन महतो शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत अशोक कुमार महतो ने सुरक्षा संबंधी घोषणा के साथ की। इसके पश्चात ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ और सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से विद्यालय गान का गायन किया। डॉ साजिद क़मर एवं कमला कुमारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अतिथियों के सम्मान में प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने संक्षिप्त एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही अंतर-हाउस पिक सेरेमनी एवं पूरे शैक्षणिक सत्र की सांस्कृतिक गतिविधि...