रामगढ़, अगस्त 5 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। होली क्रॉस स्कूल वेस्ट बोकारो ने धन्य मदर मारिया थेरेसा शेरर के द्विशताब्दी वर्ष को संस्थापिका सप्ताह के रूप में 21 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक बड़े धूमधाम से मनाया। इस सप्ताह का आयोजन स्कूल की संस्थापिका की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। वे एक स्विस धर्मबहन थीं और सिस्टर्स ऑफ मर्सी ऑफ द होली क्रॉस की सह-संस्थापक थीं। इस विशेष अवसर पर पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहले दिन सप्ताह की शुरुआत एक उद्घाटन प्रार्थना और प्रार्थना गीत से हुई। इसके पश्चात उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया गया। म्यूजिकल क्लब के छात्रों ने एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। दिन का समापन एक नृत्य नाटिका के साथ हुआ, जिसमें मदर मारिया थेरेसा शेरर के प्रारंभिक जीवन को दर्शाया गया। दूसरे दिन की शुरुआत प्रा...