बोकारो, सितम्बर 15 -- बोकारो। बीएसएल खेल विभाग की ओर से सेल बोकारो ब्लू कब्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को ट्रेनिंग हॉस्टल मैदान में किया गया। जिसमें जिले के कुल आठ स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं l दूसरे रविवार को आयोजित अंडर 10 आयु वर्ग के पहले मैच में होली क्रास स्कूल ने बिरहोर लायन को 3 के मुकाबले 4 गोल से पराजित किया l दूसरे मैच में डीपीएस बोकारो ने एमजीएम टीम को शून्य के मुकाबले 5 गोल से पराजित किया। तीसरे मैच में बिरहोर लायन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल को 1 से पराजित किया। बिरहोर टाइगर ने एमजीएम बी टीम को तीन गोल से पराजित किया। डीपीएस बोकारो व बिरहोर लायन के बीच खेला गया मैच 4-4 गोल से ड्रा रहा। डॉ राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल व केएमएफसी ग्रसरूट की टीम का मैच भी ड्रा रहा। अंडर 12 आयु वर्ग के मैच में संतजेवियर्स ...