बोकारो, मई 16 -- होली क्रॉस विद्यालय बॉलीडीह में सीबीएसई कक्षा 10 व 12 वीं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं के लिए गुरूवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया l सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ सिस्टर कीर्ति किरण व प्रबंधक सिस्टर सेंनी वर्गिस ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl जिसमें विद्यालय की छात्रा अंकिता चक्रोवर्ती ने 99.2% अंक प्राप्त कर स्कूल व पूरे जिले मे प्रथम व राज्य मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है l विद्यालय प्रबंधन की तरफ से अंकिता को उपहार के स्वरुप 50 हजार रूपये दिये गए l साइंस में आस्था रानी जिले मे दूसरा स्थान व स्कूल मे प्रथम स्थान अर्जित किया। वाणिज्य मे अनन्या सोनी ने विद्यालय में सर्बश्रेष्ठ प्रदर्शन किया l कक्षा 10 में स्पर्श संध्या व अयान इजरा...