बोकारो, अक्टूबर 10 -- होली क्रास विद्यालय बोकारो के प्राचार्या डा. सिस्टर कीर्ति किरण और शिक्षक-शिक्षिकाओं में समीर मोहंती,ब्रिज, निर्मला, सेलिन, सुप्रिया व राम चरण ने बोकारो सदर अस्पताल का भ्रमण किया। वहां जाकर महिला वार्ड में बिमारों को खाद्य सामग्रियां जैसे हार्लिक्स और साबून वगैरह का वितरण किया। यह सामाजिक सेवा भाव से प्रेरित होकर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने फिजूल खर्च बचाकर गरीबों के दान दिया है। इस तरह के कार्यो से बच्चों को यह शिक्षा दी जाती है कि भविष्य में बच्चे सामाज व देश सेवा के लिए तैयार हों। इस कार्य में स्कूल के प्राचार्य डा. सिस्टर कीर्ति किरण के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। सदर अस्तपताल के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया, क्योंकि उन्होंने इस सेवा कार्य को करने...