बोकारो, जुलाई 16 -- होली क्रॉस विद्यालय की बालिकाओं की अंडर 14 टीम ने बॅडस गार्डन स्कूल धनबाद में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 3 वालीबॉल में चैम्पियन बना। होली क्रॉस विद्यालय ने आरएनएस डीपीएस आरा को सेमीफाइनल में 2-0 सेट से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया । फाइनल में इन्होने तीर भूवन स्कूल दानापुर पटना को फिर से 2-0 सेट से मात देकर चैंपियनशीप का खिताब अपने नाम किया। प्रतिभा बेसरा को उसके शानदार प्रर्दशन के लिए वुमन ऑफ द मैंच व स्वेता लकड़ा को पूरे टुर्नामेंट में उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वुमन आफ द टूर्नामेंट में घोषित किया गया। प्राचार्य डा. सिस्टर कीर्ति किरण ने खिलाडि़यों की अपूर्व उर्जा और अदभुत सफलता पर उन्हें बधाईयां दी और कहा विद्यार्थी न केवल शिक्षा के जगत में बल्कि खेल जगत में भी विद्यालय का नाम रोशन किया है। टीम में बंदना कुमारी, प्रतिभा ...