भागलपुर, मार्च 10 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि होली को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को बुलाकर इलाके में शांति बहाल रखने के लिए असामाजिक तत्वों की सूची मांगी। वहीं इंस्पेक्टर द्वारा होली त्योहार को देखते हुए कुल 75 असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर 107 की कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि थाना क्षेत्र के कई इलाकों में हरेक वर्ष होली त्योहार व अन्य त्योहारों में अशांति हो जाती हैं। जो लोग अशांति फैलाते है उन्हे चिह्नित कर उनके विरुद्ध हो ये कार्रवाई की गई है। त्योहार को देखते हुए नाथनगर थाने में इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को होली रमजान के जुमा के दिन होगी। इसको लेकर विशेषकर असामाजिक तत्वों ...