लातेहार, मार्च 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। सीओ मनोज कुमार ने होली के मद्देनजर गुरुवार को अंग्रेजी शराब दुकान का निरीक्षण किया। सीओ के साथ थाना पुलिस भी मौजूद थी। सीओ ने आदर्श नगर मोड़ के पास संचालित अंग्रेजी शराब दुकान गए। उन्होंने वहां अंग्रेजी शराब के लाइसेंस आदि कागजातों की जांच की। दुकान में बिक्री के लिए रखी गई अंग्रेजी शराब का भी जायजा लिया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि होली को लेकर अंग्रेजी शराब दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया। 31 मार्च 2025 तक ही अंग्रेजी शराब बेचने का लाइसेंस है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...