पीलीभीत, मार्च 9 -- होली त्यौहार के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों के 16 मार्च तक अवकाश पर रोक लगा दी है। इसको लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। चेतावनी दी गई है यदि कोई बिना सूचना गायब होता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी तय कर दी गई है। निर्देश भी दिया गया है की सभी अपने समय से अस्पताल में मुस्तैद रहेंगे। इधर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार ने चिकित्सक व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के 16 मार्च तक अवकाश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी ह...