मथुरा, मार्च 1 -- होली को लेकर जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ ने उच्चाधिकारियों से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। जनपद में होली का पर्व बसंत की शुरूआत से ही हो जाता है। जनपद के प्रमुख मंदिरों में खेली जाने वाली होली में शामिल होने के लिए देश विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आते हैं। विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से भारी संख्या में श्रद्धालु जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनात की जाएगी। इसके लिए जीआरपी ने 6 से 16 मार्च तक के लिए अतिरिक्त पुलिसबल की मांग उच्चाधिकारियों से की है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि होली को लेकर जंक्शन की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त ...