बिजनौर, मार्च 19 -- होली के अवसर पर शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से थाना प्रगण में मंगलवार अमन कमेटी का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सीओ, सर्वम कुमार, एस डी एम ऋतु रानी ने सभी से सहयोग और शांति की अपील की तो वहीं मौके पर मौजूद डा,मनोज वर्मा,अरुण वर्मा,शहर इमाम मौलाना कामिल कासमी आदि ने भी प्रशासन से सुरक्षा और सहयोग की अपील की। इस मौके पर मौलाना अरशद,मंडल भटनागर, शेंकी रस्तोगी,पियूष रस्तोगी,डा विनीत देवरा,सुशील वर्मा,महफूज गाजी,राजपाल प्रजापति,अर्पित त्यागी,नीटू जोशी,मुकेश माहेश्वरी,सीटू पंडित,आशीष माहेश्वरी,आदि मौजूद रहे। साथ ही थाना प्रभारी जीत सिंह ने सभी का आने पर आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...