सीवान, मार्च 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि होली में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है, बाजारों में होली के रंग बिखरने लगे हैं। रंगों का पर्व होली 15 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। होली की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल खूब बढ़ गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के हाट-बाजार में होली का कारोबार परवान चढ़ने लगा है। दुकानों पर एक से बढ़कर एक सामान विशेषकर होली को लेकर दुकानदारों ने मंगवाए हैं। होली को लेकर घरों में तैयारी तेजी से चल रही हैं। पूजा व बारा समेत अन्य पकवान बनाने के लिए लोग खरीदारी करने घरों से निकल रहे हैं। होली के बाजार में बच्चों के लिए सुंदर-सुंदर पिचकारियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। बाजारों में रंगों व पिचकारियों से दुकानें सज गई है। बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की पिचकारियां दुकानों पर सजी हुई है। दस रुपये ...