गया, मार्च 4 -- होली को लेकर शराब और स्प्रीट पर रहेगी विशेष निगरानी डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा संवेदनशील स्थानों पर अधिकारी ऑन स्पॉट जाकर समाधान कराएं - विधि-व्यवस्था गया, प्रधान संवाददाता होली को लेकर शराब और स्प्रीट की तस्करी पर विशेष ध्यान रखने का कड़ा निर्देश जारी किया गया है। विशेषकर बाराचट्टी, डोभी, जीटी रोड, डोभी चेक पोस्ट जो दूसरे राज्यों को बिहार से जोड़ता है। ऐसे स्थानों पर खास निगरानी रखनी है। मंगलवार को डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी आंनद कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा में यह निर्देश जारी किया। बताया गया कि 13 मार्च को होलिका दहन, 14 को होली और 15 को झूमता है। अधिकारियों ने कहा कि यह पर्व काफी संवेदनशील है। हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता है। भ्रमणशील रहने का निर्देश डीएम ने सभी अधिकारियों को नि...