बगहा, मार्च 13 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। होली पर्व को लेकर वीटीआर प्रशासन ने सभी वनक्षेत्रों मे पत्रचार कर वनक्षेत्र अधिकारियों समेत वनकर्मियों को हाईअलर्ट करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। बता दें कि होली पर्व को लेकर वीटीआर के जंगलों में अंतरराष्ट्रीय शिकारी तस्करों की घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है। जिसको गंभीरता से लेते हुए वीटीआर प्रशासन की ओर से अतिसंवेदनशील वनक्षेत्रों के वनपथो को सील कर हर आने जाने वाले वाहनों व लोगों की गहन जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में हरनाटाड़ वनक्षेत्र अधिकारी शिवकुमार राम ने बताया कि होली पर्व को लेकर शिकारी तस्करों की घुसपैठ की आशंका को गंभीरता से लेते हुए वरिय अधिकारियों द्वारा की गई पत्रचार व दी गई दिशा-निर्देश के आलोक में हरनाटाड़ वनक्षेत्र के दोन समेत हर वनपथो पर वनरक्षी, होमगार्ड के साथ वनकर्मियों की टीम को...