मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता होली त्योहार को लेकर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ सिटी स्टेशन के प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर से लेकर पार्किंग स्थल तक निरीक्षण किया और तलाशी अभियान चलाया। विनोद कुमार ने बताया कि होली को लेकर सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया है। वहीं आरपीएफ ने भी सुरक्षा को लेकर टीम को तैनात कर दिया है। आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...