हजारीबाग, मार्च 8 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। शुक्रवार को होली एवं रमजान को लेकर मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ नीतू सिंह, इंस्पेक्टर विद्यावती ओदार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, जिला परिषद सदस्य महेंद्र राम बिहारी मौजूद थे। आगामी होली एवं रमज़ान की तैयारियों पर चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के विरुद्ध कानून कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में जितने भी अवैध देशी एवं विदेशी शराब पर रोक लगाई एवं शराब की तस्करी में शामिल अभियुक्त को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि होली एवं रमजान को देखते हुए अपने थाना क्षेत्र में निरंतर गस्ती जारी रखेंगे। थाना क्षेत्र में जितने भी संवेदनशील स्थान है, सभी स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस्पेक्टर ने कहा कि स...