भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता होली को लेकर बाजार गुलजार रहेगा। इसके साथ होली की रसोई में लोगों को राहत मिलेगी। अभी सामानों की कीमत स्थिर है। खुदरा में सरसों तेल की औसतन की कीमत 150 व रिफाइन की 140 रुपये किलो है। कुछ दिनों में इसकी कीमत कम होने की संभावना जताई जा रही है। हड़ियापट्टी के किराना दुकानदार गौतम ने बताया कि सरसों तेल खुदरा बाजार में 150 तो रिफाइन 135 से 145 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि आटा 36 रुपये किलो, मैदा 40 रुपये व सूजी 44 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा ड्राइफ्रुट का कारोबार भी तेज हो गया है। थोक विक्रेता अमृत जैन ने बताया कि होली को लेकर काजू, किशमिश और छुहारा की मांग शुरू हो गयी है। कई जगहों से खुदरा विक्रेता खरीदारी को लेकर पहुंच रहे हैं। थोक में काजू 780 से 840 रुपये किलो, किशमिश 225 से 250 व छुहारा 170...