बलरामपुर, मार्च 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। होली त्योहार को लेकर घरों के साथ-साथ बाजारों में भी तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। हर कोई त्योहार को अपने-अपने अंदाज में मनाने को लेकर उत्साहित है। शहर व हॉट बाजारों में चिप्स, पापड़, कचरी गुझिया व नमकीन संग मिठाइयों आदि की दुकानें सज गई हैं। महिलाएं भी त्योहार पर स्वादिष्ट पकवान बनाने व अतिथियों की आवभगत को चिप्स, पापड़, कचरी, नमकीन के साथ-साथ मिष्ठान के लिए मेवा व खोया आदि की खरीदारी की रहीं हैं। होली को लेकर कपड़ों के मॉल व शोरूम में भी लुभावने आफर की धूम है। रंग व अबीर-गुलाल से दुकानें सज गईं हैं। मुख्य बाजार में सराय फाटक के सामने दुकान करने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि होली में अब सिर्फ एक सप्ताह ही शेष है। इस समय रमजान के रोजे भी चल रहे हैं। त्योहार को देखते हुए बहराइच से खाद्य सामग्री मंगाते है...