अमरोहा, मार्च 8 -- रंगों का त्योहार होली 13 मार्च को मनाया जाएगा। 14 मार्च को रंग खेला जाएगा। बाजार में होली पर्व को लेकर सभी दुकानें सजने लगी हैं। होली की पिचकारी, रंग व गुलाल संग चारों तरफ होली की धूम है। होली को लेकर कई आकर्षक साजो समान बाजार में उपलब्ध हैं। खासकर बच्चों के लिए कई नए मुखोटे, रंगीन बाल, स्टाइलिस्ट चश्मे गुलाल की आतिशबाजी से जुड़े पटाखे भी उपलब्ध हैं। बाजार में 20 से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, मोटू पतलू की पिचकारी इस बार भी बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। होली को लेकर फिलहाल अभी थोक विक्रताओं से खरीदारी शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान लगाने वाले लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। होली को लेकर शहरवासियों की खरीदारी होली से एक दो दिन पूर्व से ही शुर...