मिर्जापुर, मार्च 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। होली को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों, धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और पुराने विवादों से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुराने विवादों वाले स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। बैठक में स्पष्ट किया गया कि परंपरागत जुलूस ही निकाले जाएंगे, नए जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी जु...