गंगापार, मार्च 10 -- होली के पूर्व गांव गिरांव में भी होली का रंग चढ़ने लगा है। करछना क्षेत्र के कई गांवों में बच्चे होलिका लगाने में जुटे है, वहीं घरों में चिप्स पापड़, गोझिया और पकवान बनाने के लिए महिलाएं भी अभी से जुट गई है। घर में ही चिप्स पापड़ बनाने की परंपरा चली आ रही है। जिसे भारी मात्रा में तैयार कर होली के पहले सुखाया जाता है और त्योहार के दिन सभी लोग पकवानों का आनंद उठाते है। करछना समेत क्षेत्र के कौवा, घटवा, बेला चौराहा, भड़ेवरा, रोकडी, कैथी, भीरपुर, डीहा, बसही, कटका बैरियर, बीरपुर, पचदेवरा, रामपुर आदि बाजारों में अभी से होली पर्व के मद्देनजर दुकानें सजने लगी है। जहां रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, टोपियां और तरह-तरह के पकवान की बिक्री भी शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...